NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सऊदी अरब पर बड़ा हमला कर सकता है ईरान, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावा

सऊदी अरब ने अमेरिका को चेताया है कि ईरान एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ईरान के निशाने पर सऊदी अरब है। ईरान द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने के बाद अमेरिका की खाड़ी देशों में तैनात अमेरिका की सेना को सर्तक कर दिया गया है। इस खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि अमेरिका और सऊदी के अधिकारियों ने की है। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद सऊदी अरब, अमेरिका और कई अन्य पड़ोसी देशों ने अपने सैन्य बलों के लिए सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया है।

पेंटागन ने कहा- हमें अपनी रक्षा और बचाव का अधिकार

पेंटागन के प्रेस सचिव, ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर से सऊदी द्वारा साझा की गई खुफिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी घाटी के क्षेत्र में खतरे की स्थिति के बारे में चिंतित हैं। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्‍द ही या अगले 48 घंटों में सऊदी में बड़ा हमला हो सकता है। राइडर ने कहा, ‘हम अपने भागीदारों के साथ नियमित संपर्क में हैं। इस संदर्भ में जरूरी जानकारी उनके साथ साझा हो रही है। हमने पहले कहा है और मैं इसे दोहराऊंगा, वो यह कि हमें अपनी रक्षा और बचाव का अधिकार है। चाहे हमारी सेना इराक में हो या कहीं और सेवा कर रही हो, हमला हुआ तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।’

ईरान क्‍यों कर रहा सऊदी पर हमले की तैयारी?

सऊदी अरब की ओर से खुफिया जानकारी की पुष्टि तो हो गई है। हालांकि, इस रिपोर्ट को साझा नहीं किया गया है। अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि आखिर पूरी रिपोर्ट कहती क्‍या है? ईरान के हालात इस समय ठीक नहीं हैं। पिछले कई महीनों से वहां हिजाब को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि देश में चल रहे भारी प्रदर्शन से लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए ईरान सऊदी और इराक को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा है।