वाराणसी में जल मार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए शामिल

भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से दो दिवसीय पीएम गति शक्ति मल्टी मॉडल जल मार्ग शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन समारोह पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में शुक्रवार को आयोजित हुआ। केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के अलावा बांग्लादेश के मंत्री खालिद मोहम्मद चौधरी भी शामिल हुए। सम्मेलन में केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ ही उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान साझा किया जाना है।

मुख्यमंत्री ने पीएम गतिशक्ति मल्टी मॉडल इनलैंड वाटर वेज सम्मेलन 2022 के आयोजन के लिए भारत सरकार के पोत परिवहन मंत्रालय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विश्व की जिस सबसे प्राचीन नगरी काशी में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है वहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद हैं। प्रधानमंत्री के विजन, नेतृत्व और मार्गदर्शन में ना सिर्फ वाराणसी बल्कि उत्तर प्रदेश और पूरा देश नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी ने साढ़े पांच साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नयी ऊंचाइयों को हासिल किया है। उत्तर प्रदेश 13 एक्सप्रेस हाईवे वाला राज्य बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही इन्टरस्टेट कनेक्टिविटी के अंतर्गत नेपाल बॉर्डर सहित बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को फोर लेन की कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। प्रदेश का सौभाग्य है कि ईस्ट और वेस्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर यूपी से होकर गुजरता है। हम इस क्षेत्र को लॉजिस्टिक के हब के रूप में डेवलप कर रहे हैं। इसके अलावा एयर कनेक्टिविटी में भी यूपी ने नयी ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।