झारखंड में चार चरणों में पंचायत चुनाव होना तय, जानिए कब से कब तक

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर के महीने में चार चरणों में होगा। इस चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल की मंजूरी के बाद चुनाव का ऐलान किया जाएगा। एक नवंबर तक चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। हेमंत सरकार 29 दिसंबर को सरकार गठन के दो साल पूरे होने से पहले झारखंड में पंचायत चुनाव कराना चाहती है। पंचायती राज विभाग के सूत्रों के मुताबिक राज्य में 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चार चरणों में चुनाव कराये जाने पर लगभग सहमति बन गई है।

पहले चरण का चुनाव 11 दिसंबर, दूसरे चरण 12 दिसंबर, तीसरे चरण 15 दिसंबर और चौथे चरण 20 दिसंबर को हो सकता है। 26 दिसंबर को वोटों की गिनती हो सकती है। इस बार भी पंचायत चुनाव पिछले साल की तरह ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से होगा। इसे लेकर 50 हजार से भी ज्यादा बैलेट बाक्स उत्तर प्रदेश से राज्य के अलग अलग जिलों में मंगाए जा रहे हैं वही राज्य में तकरीबन 52 हजार बैलेट बाक्स पहले से उपलब्ध हैं।

बता दें कि सभी जिलों में पंचायती राज के तीनों स्तरों पर पदों का आरक्षण पहले ही तय कर दिया गया है। वही, राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र चुनाव चिह्नो को लेकर भी निर्देश जारी कर दिया है। प्रत्येक पदों के लिए 24 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं, जबकि इतने ही चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं । चुनाव को लेकर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।