मंगलवार, मार्च 28, 2023

झारखंड में चार चरणों में पंचायत चुनाव होना तय, जानिए कब से कब तक

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर के महीने में चार चरणों में होगा। इस चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल की मंजूरी के बाद चुनाव का ऐलान किया जाएगा। एक नवंबर तक चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। हेमंत सरकार 29 दिसंबर को सरकार गठन के दो साल पूरे होने से पहले झारखंड में पंचायत चुनाव कराना चाहती है। पंचायती राज विभाग के सूत्रों के मुताबिक राज्य में 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चार चरणों में चुनाव कराये जाने पर लगभग सहमति बन गई है।

पहले चरण का चुनाव 11 दिसंबर, दूसरे चरण 12 दिसंबर, तीसरे चरण 15 दिसंबर और चौथे चरण 20 दिसंबर को हो सकता है। 26 दिसंबर को वोटों की गिनती हो सकती है। इस बार भी पंचायत चुनाव पिछले साल की तरह ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से होगा। इसे लेकर 50 हजार से भी ज्यादा बैलेट बाक्स उत्तर प्रदेश से राज्य के अलग अलग जिलों में मंगाए जा रहे हैं वही राज्य में तकरीबन 52 हजार बैलेट बाक्स पहले से उपलब्ध हैं।

बता दें कि सभी जिलों में पंचायती राज के तीनों स्तरों पर पदों का आरक्षण पहले ही तय कर दिया गया है। वही, राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र चुनाव चिह्नो को लेकर भी निर्देश जारी कर दिया है। प्रत्येक पदों के लिए 24 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं, जबकि इतने ही चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं । चुनाव को लेकर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress