NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Jodhpur Cylinder Blast: गैस सिलेंडर में विस्फोट, 4 की मौत व 16 झुलसे

जोधपुर (राजस्थान) में शनिवार को गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलिंडर के फटने से एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मकान कोजाराम लोहार का है। कोजाराम के चार भाई का परिवार इसी घर में रहता है।

अस्पताल में भर्ती 16 में से करीब 8 लोग 80 फीसदी तक झुलस गए हैं। यह भी सामने आ रहा है कि कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का भी काम करता था।

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हादसा किस वजह से हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि रिफिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ है।

डीसीपी अमृता दुहान ने बताया, “एक मकान में अवैध रूप से रिफिलिंग का काम हो रहा था…जिसके कारण घटना घटी। केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

हादसे में मरने वालों में से 3 बच्चों समेत एक युवक है। आग की चपेट में आने से नीकू (12), विक्की (15), सुरेश (45) और कोमल (13) की मौत हो गई है।