NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जेपी नड्डा ने “गौरव यात्रा” का किया शुभारंभ, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भरी हुंकार

गुजरात में होने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बना हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेहसाणा से गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान जेपी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की ये गौरव यात्रा भाजपा की गौरव यात्रा नहीं है, ये यात्रा निकालने वाली भाजपा हो सकती है पर ये यात्रा सिर्फ गुजरात की गौरव यात्रा नहीं है। बता दें, भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक नज़र आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों कई नई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रॉड शो भी किया था।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 21 साल में गुजरात की तस्वीर बदल गई है। आज कई मामलों में गुजरात नंबर वन है। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के कारण हुआ है।” जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रो-एक्टिव सरकार है, प्रो-रिस्पॉन्सिबल सरकार है, प्रो-रिस्पॉन्सिव सरकार है, लोगों का दुख-दर्द समझने वाली सरकार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया, इलाके को इलाके से लड़ाया, विकास की यात्रा को अटकाया, भटकाया, लटकाया। आज ये खुद अटके, लटके और भटके हुए हैं।”

बता दें, पिछले दो दशक से गुजरात मे भाजपा की सरकार बनी हुई है। भाजपा इस साल के अंत मे होने वाला विधानसभा चुनाव में भी जीतने की भरपूर कोशिश कर रही है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। मेट्रो रेल परियोजना हो या वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा हैं। वहीं मुख्य विपक्ष, कांग्रेस इस चुनाव से अबतक गौण दिखाई दे रही है। कांग्रेस के द्वारा अबतक कोई रैली नहीं किया गया है। हालांकि विपक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी लगातार गुजरात में काम कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं।