NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा: चीन कर सकता है भारत में होने वाले 2024 के आम चुनाव में गड़बड़ी

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर चीन को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ‘हमें तो लगता है कि यह भारत को परेशान करने के लिए चीन का ‘वायरल वार’ है क्योंकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर केवल भारत में ही आई है। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान सरीखे भारत से लगे देशों में इसकी दूसरी लहर नहीं आई।’

विजयवर्गीय ने, भारत में होने वाले 2024 के चुनाव में चीन द्वारा गड़बड़ी की आशंका जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, चीन सीधे तो कुछ करता नहीं है। ये चर्चाएं दुनियाभर में चल रही हैं। चीन किसी को आगे बढ़ने नहीं देता।

वहीं, विजयवर्गीय के चीन संबंधी बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, ‘क्या विजयवर्गीय यह कहना चाहते हैं कि चीन ने भारत के खिलाफ जैविक युद्ध छेड़ दिया है? वह भाजपा में एक जिम्मेदार पद पर हैं और उन्हें अपने बयान का आशय स्पष्ट करना चाहिए।’

ये भी पढ़े – जब दिल्ली में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, तो इन क्षेत्रों में मिल सकती है राहत