कैटरीना कैफ ने मालदीव से शेयर की एक मजेदार वीडियो, देख कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

कैटरीना कैफ अपना 39वां जन्मदिन मनाने मालदीव में मौजूद हैं। वे यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस की मालदीव वेकेशन से लगातार फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं। ऐसे में एक वीडियो को उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है। इस वीडियो में वे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पूल में एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ, उनकी बहनें, इलियाना डिक्रूज और बाकी लोग किस तरह एक साथ पूल में एन्जॉय कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने ‘ये दोस्ती’ कैप्शन दिया है। इसके बैकग्राउंड में भी यही गाना चल रहा है। वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर किया गया है, जिस पर लाखों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आ गए हैं। इलियाना डिक्रू ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “यह एपिक था”। वहीं यूजर्स की भी ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं पोस्ट पर देखने को मिल रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कैटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मुझे आप दोनों से प्यार है”। तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, “बेस्ट गैंग एवर”।

बता दें, बीते 16 जुलाई को कैटरीना कैफ का जन्मदिन था। विक्की कौशल ने कैटरीना की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। विक्की ने लिखा था, “बार बार दिन ये आए।।।बार बार दिल ये गाये। हैप्पी बर्थडे माय लव”। वहीं कैटरीना कैफ ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर वेकेशन की कई सारी तस्वीरों को शेयर किया था, जिस पर उनके फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था।

लोकप्रिय

"नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते": ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को SC से झटका सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका से...

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. हनुमान जयंती के...

तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा समारोप

भारताच्या अध्यक्षतेखालील तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा (आयएफए डब्ल्यूजी ) 7 जून 2023 रोजी गोव्यात समारोप झाला. दोन दिवस...

डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का अनावरण किया

डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट के चरण II के विजेताओं को सम्मानित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य...
NewsExpress