नायर के गिरफ्तारी के बाद भड़के केजरीवाल, कहा- सभी गिरफ्तारी के लिए तैयार रहे

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी विजय नायर को आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने नायर को पाँच दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस करवाई पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस करवाई को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया है। बता दें, विजय नायर आप कार्यकर्ता हैं और वो वर्तमान में गुजरात के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नायर की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इनका प्रयास है कि कुछ भी करके आम आदमी पार्टी को कुचल दो लेकिन विजय नायर की गिरफ़्तारी से आप कार्यकर्ताओं में जोश और बढ़ा है। विजय नायर को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया कि उसने कुछ गड़बड़ की,उसे इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वो हमारा गुजरात का कम्युनिकेशन देख रहा था।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एकबार फिर मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की बात दोहराते हुए कहा, “पहले इन्होनें सत्येंद्र जैन को, फ़िर अमानतुल्लाह खान को फ़र्ज़ी केस में गिरफ्तार किया। अब कल इन्होनें विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया।अगले हफ़्ते ये मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को कहा देशभर में आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता से मेरी अपील- सभी गिरफ़्तारी के लिए तैयार रहें।

नायर के गिरफ्तारी के बाद सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने फांसी के फंदे पर चढ़ कर इस देश को गुलामी से आज़ादी दिलाई। आज मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं ख़ास कर गुजरात के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ – वो बेरोज़गारी, महंगाई जैसी विकराल समस्या के ख़िलाफ़ आंदोलन करने और जेल जाने के लिए तैयार रहें।” संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा का एक ही लक्ष्य, केजरीवाल को क्रश करना। आम आदमी पार्टी को पूरी तरह ख़त्म करना। और इसका कारण है, आप 3 बार दिल्ली जीती, पंजाब में प्रचंड बहुमत से जीती और अब आप अगर गुजरात जीत गयी तो फ़िर पूरा देश जीत जाएगी।