NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के ऑटो चालक को केजरीवाल सरकार ने दिया 5000 की सहायता राशि

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का दंश झेल रहे दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह ठोस कदम लॉकडाउन के दौरान ऑटो चालक को हुई आर्थिक छती को पूरा करने के लिए उठाया गया है। बता दें कि इसके माध्यम से ऑटो चालक के खातें में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरू हो गई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दिया।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है। आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी।

वहीं कैलाश गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि ड्राइवर भाइयों को उनके खातों में ₹5000 की आर्थिक सहायता मिलने लगी है।इस लॉकडाउन के दौरान इस राशि से कुछ राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गतिशील नेतृत्व में, यह सरकार पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़े – आज का राशिफल मई 26, 2021 – जानिए अपने राशिफल से आज का दिन