मयखाने में जाम छलकाने वालों के लिए केजरीवाल सरकार का तोहफा : जाने पूरी खबर
कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले एक महीने से लगा लॉकडाउन ने मयखाने में जाम छलकाने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अप्रैल महीने में शराब की दुकानों पर काफी भीड़ लगी थी। उस दौरान शराब की होम डिलीवरी करने की मांग उठी थी ताकि शराब के ठेकों और दुकानों पर लगी भीड़ को खत्म किया जा सकेगा। इस विषय पर गौर करते हुए दिल्ली सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली सरकार ने मयखाने में जाम छलकाने वालों के लिए राहत की खबर दी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने की मंजूरी दे दी है। केजरीवाल ने कहा है कि, “अब मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से देसी या विदेशी शराब को ऑर्डर करके उसकी होम डिलीवरी मिल सकेगी।”
Delhi government permits home delivery of Indian liquor and foreign liquor by ordering through mobile app or online web portal pic.twitter.com/zBwhYqUClY
— ANI (@ANI) June 1, 2021
दिल्ली सरकार की इस फैसले से शराब प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है। इस फैसले के बाद अब फूड होम डिलीवरी की तरह घर बैठे ही शराब की डिलीवरी भी हो सकेगी।
माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने ये फैसला शराब के ठेकों और दुकानों के बाहर भीड़ कम करने और यह कोरोना का हॉटस्पॉट बनने से रोकने के लिए लिया है। बता दें कि अप्रैल महीने में लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोग शराब की दुकानों पर धक्का देते नजर आए थे। इसी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार का यह फैसला अच्छा माना जा रहा है।
ये भी पढ़े –दोबारा इस्तेमाल किए जा सकेंगे मास्क और पीपीई , इस कंपनी ने बनाया खास सिस्टम