NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव का किया आगाज, लैंड फील साइट का किया दौरा, गंभीर ने पूछा सवाल

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंड फील साइट पर जाकर एमसीडी चुनाव का आगाज कर दिया है। गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इसी दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए है। दरअसल, भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर लैंड फील के दौरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रशासन के दखल के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को वहाँ से निकाला गया है।

केजरीवाल का भावुक राजनीति

गाजीपुर लैंड फील का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मैं गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली को कितना फंड दिया? वे सिर्फ दिल्ली के लोगों को गाली देते हैं। मैं दिल्ली की माताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने बेटे के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त करेंगी? मैं वरिष्ठ नागरिकों से पूछना चाहता हूं-जैसे ‘श्रवण कुमार’ मैंने आपको तीर्थयात्रा पर भेजा है, क्या आप मेरे साथ दुर्व्यवहार होने पर बर्दाश्त करेंगे?

गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर लगाया राजनीति करने का आरोप

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल के इस दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 7 वर्षों में कितनी बार गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया? मैंने पिछले 3 वर्षों में लैंडफिल साइट 8 बार देखी है। आज जब लैंडफिल की ऊंचाई कम हो रही है, केजरीवाल एमडीसी चुनाव से पहले वहां राजनीति करने जा रहे हैं।”

बता दें, इसी साल एमसीडी में चुनाव होने वाला है। पहले तीन नगर निगम हुआ करती थी लेकिन परिसीमन के बाद अब दिल्ली एक नगर निगम हो गया है। पिछले 15 सालों से भाजपा एमसीडी के कुर्सी पर कब्जा जमाये हुए है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाबजूद पिछले एमसीडी चुनाव में “आप” जीत नहीं पाई थी। हालांकि इस बार कूड़े के पहाड़ों को मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल एमसीडी पर कब्जा करना चाह रहे हैं।