“केरल आतंकवाद का हॉटस्पॉट बनता जा रहा”, जेपी नड्डा ने केरल के वामपंथी सरकार पर साधा निशाना
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा इनदिनों मिशन दक्षिण में जुटी हुई है। इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुँचे हैं। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने भाजपा को एकमात्र वैचारिक आधार वाला राष्ट्रीय राजनीतिक दल बताया है। जेपी नड्डा केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा के जिला बूथ अध्यक्ष प्रभारियों को संबोधित करते हुए यह बातें कही है। वहीं, आज एक और खबर सामने आई है, जिसमें जेपी नड्डा को 2024 लोकसभा चुनाव तक भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये रखने का निर्णय लिया गया है।
केरल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं जहां वे जिला बूथ अध्यक्ष प्रभारी बैठक को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/ZLYtcgmet9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2022
जेपी नड्डा ने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल हाशिये पर मौजूद तत्वों और आतंकवाद का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। साथ ही, आम नागरिक राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के कारण राज्य को सुरक्षित नहीं पा रहे हैं। वामपंथी सरकार द्वारा दोषियों को मौन समर्थन। राज्य प्रायोजित अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, “सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं, यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों में भी भाई-भतीजावाद है क्योंकि सीएम के करीबी लोगों को रखा जा रहा है. भ्रष्टाचार में लिप्त मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा के लिए लोकायुक्त की शक्तियों को कम किया जा रहा है।
Not only corruption, but there is nepotism in university appointments as people close to CM are being placed. The powers of Lokayukta are being diluted for protecting the CM office which is involved in corruption.
– Shri @JPNadda
— BJP (@BJP4India) September 26, 2022
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के द्वारा केरल के विकास में सहभागिता का उदाहरण देते हुए कहा, “राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण राशि का वित्त पोषण किया जा रहा है।” नड्डा ने कहा, “हमारी सरकार हमेशा गरीब समर्थक रहा है, हर संभव तरीके से हाशिए के लोगों का ख्याल रखता है। महामारी के दौरान लोगों को भूख से बचाने के लिए, पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की, जिसके तहत हर पात्र व्यक्ति को 5 किलो गेहूं / चावल और 1 किलो दाल प्रदान की गई।”
Our Govt. has always been pro-poor, taking care of the marginalized in every way possible.
To save people from hunger during the pandemic, PM Modi started PM Garib Kalyan Anna Yojana under which 5 kg of wheat/rice and 1 kg of pulses were provided to every eligible person. pic.twitter.com/t2mx0PjlWy
— BJP (@BJP4India) September 26, 2022