Kiss Day: आज अपने साथी को ‘Kiss’ ऐसे करें कि…
आज किस डे पर मुझसे ज्यादा एक्सपेक्टेशन मत रखना, बस मैं तुम्हारे माथे पर अपने होंठो से एक टीका लगाऊंगा, जैंसे माँ बुरी नजरों से बचाने के लिए अपने बच्चे को लगाती हैं और कंपकपाते उँगलियों से तुम्हारी गालों पर दूसरी दुनियाओं के नक़्शे बनाऊंगा फिर वहाँ अपने लबों को रखते हुए सोचूंगा, मैंने अपनी दुनिया को चुम लिया। ठीक वैसे ही, जैसे कोई एथलीट अपने मेडल को चुम लेता है।
sachin sarthak
Read it too-Hug day: दिल से दिल नहीं मिलते, सिर्फ कंधा से कंधा टकराता है