क्या बच्चों को भी लगेगा कोरोना टिका? उम्र को लेकर क्या है नियम?
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियाँ अंतिम दौर में है। भारत सरकार ने अबतक कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। सरकार अब आगे की तैयारियों में लगा हुआ है। सीरम इंसीट्यूट की कोविशील्ड को 18 साल से ऊपर के लिए तो वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 साल के ऊपर के लोगों के लिए बनाया जा रहा है।
फिलहाल सरकार ने केवल इन्हीं दोनों कंपनियों के वैक्सीन को हामी भरी है। भारत में सबसे पहले सीरम इंसीट्यूट की कोविशील्ड का उपयोग किया जाएगा।