जानिए दिल्ली का लाइफ लाइन मेट्रो वापस पटरियों पर कब दौड़ेगी

देश की राजधानी दिल्ली में लंबे समय से लगा लॉकडाउन सोमवा 7 जून को समाप्त हो रहा है। क्या इसे आगे और बढ़ाया जाएगा, या लॉकडाउन के सिलसिले को खत्म कर दिया जाएगा?  वहीं लंबे समय से बंद पड़ी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो पटरियों पर दौड़ने लगेंगी ? इन सारी बातों को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ है। वह आज शनिवार दोपहर तक खत्म हो सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शनिवार दोपहर 12 बजे डिजिटल पत्रकार वार्ता होनी है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें दिल्ली को अनलॉक करने के लिए कई तरह के एलान किए जा सकते हैं। खासतौर से बाजार खोलने और दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू करने को लेकर अहम घोषणा की सकती है।

वहीं, कहा जा रहा है कि कारोबारियों और व्यापारियों की भारी मांग के बाद दिल्ली में सोमवार से सख्त नियमों के साथ बाजार खोलने और मेट्रो शुरू किए जाने की इजाजत मिल सकती है। दिल्ली सरकार इस बारे में फिर से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास प्रस्ताव भेजेगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए शनिवार या रविवार को डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्ली सरकार कर इस बारे में घोषणा कर सकती है। अगर दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा तो यह छठी बार होगा, जब सख्ती बढ़ाई जाएगी।

अनलॉक को लेकर किए गए एक सर्वे में भी 74 फीसद लोगों ने दिल्ली में अनलाक किए जाने का समर्थन किया है। दिल्ली में 19 अप्रैल रात से लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली सरकार इस बात को स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना से लोगों को बचाना उसकी प्राथमिकता में है इसके साथ ही उसे कारोबारियों की भी चिंता है कि उनका काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।