जगदानंद सिंह मामले पर आज तेजप्रताप की क्लास लगाएंगे लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार हुआ है। उन्हें दिल्ली एम्स के आइसीयू वार्ड से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है। राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार इन दिनों दिल्ली में ही है। सूत्रों के मुताबिक राजद नेता तेज प्रताप भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचने वाले हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति की गयी बयानबाजी के बाद पिता -पुत्र की पहली मुलाकात होगी।

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विधायक तेज प्रताप यादव की जगदानंद सिंह के संदर्भ में की गयी बयानबाजी से लालू प्रसाद आहत और नाराज हैं। संभवत: वह तेज प्रताप को एक बार फिर नसीहत देने जा रहे हैं। इससे पहले लालू प्रसाद ने दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से जुड़े तेज प्रताप के ‘एक लोटा पानी’ वाले बयान पर रांची जेल में बुलाकर समझाया था।

जगदानंद के खिलाफ तेज प्रताप के तेवर से तेजस्वी यादव भी खुश नहीं हैं। किंतु मामला बड़े भाई का है, इसलिए पिता लालू के हवाले है। जो करना है अब उन्हें ही करना है।

आरजेडी प्रमुख की तबीयत में सुधार की खबर के बाद पार्टी के कई नेता दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। अभी लालू का पूरा परिवार दिल्ली में ही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती भी दिल्ली में ही हैं। तेजस्वी तो पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही जमे हैं। ऐसे में तेज प्रताप के बयान से हुए विवाद का मामला अब लालू परिवार दिल्‍ली में ही सुलझाएगा, ऐसा लग रहा है।

तेजप्रताप ने क्या कहा था

पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जगदानंद सिंह पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं, उनकी वजह से ही पिता लालू प्रसाद बीमार हैं।
तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि राजद को ऐसी हालत में पहुंचाने वाले जगदानंद सिंह जैसे नेता ही हैं। राजद में जगदानंद सिंह का रूल नहीं चलेगा, यहां अप्वाइंटमेंट कल्चर नहीं चलने देंगे। यह गरीबों की पार्टी है, कोई भी कार्यकर्ता आसानी से प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सकता है।

ये भी पढ़ें-दिशा रवि ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, कहा “निजी चैट लीक ना करे दिल्ली पुलिस”