यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन इन चीजों पर नहीं रहेगी पाबंदी

देश के साथ- साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों के मामलों में कमी आई है। इस बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब यूपी में 31 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया था।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैसे एक बड़ी बात कह दी है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर मई 30 तक रहने वाली है।

वहीं उन्होंने तमाम अधिकारियों से भी अपील की है कि राज्य में अभी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए और ज्यादा भीड़ को भी इकट्ठा होने से रोका जाए।

सरकार की तरफ से भरोसा दिलाया गया है कि राज्य में अब स्थिति सुधर रही है और बहुत जल्द टीकाकरण की रफ्तार को भी बढ़ा लिया जाएगा। बताया गया है कि राज्य सरकार की तरफ से वैक्सीन बढ़ाने के लिए ग्लोबल टेंडर किया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यूपी में वैक्सीन की कमी नहीं होगी और सभी को समय रहते टीका लग जाएगा।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 6046 नए मामले सामने आए है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6046 नए केस सामने आए हैं और 17540 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बताया कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 प्रतिशत की कमी आई है और इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है।