लखनऊ: एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिला 36.60 लाख का सोना; सामने आया वीडियो

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। तस्करी करके लाए जा रहे सोने को तस्कर बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने इसे एयरपोर्ट परिसर के कूड़ेदान में ही डाल दिया।

कस्टम विभाग की टीम को बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट (उत्तर प्रदेश) के इमिग्रेशन एरिया में एक डस्टबिन में ₹36.60 लाख कीमत के सोने के 6 बिस्किट मिले थे।

इसकी जांच की गई तो कुल 6 बिस्कुट कूड़ेदान में बरामद हुए। इन्हें छिपाने के अंदाज से साफ है कि ये अवैध तरीके से तस्करी करके लाया गया है।

कस्टम विभाग के मुताबिक, बिस्किट काले टेप से लिपटे हुए थे और उन्हें काले रंग की पॉलिथीन में छिपाया गया था।

फिलहाल, कस्टम के अधिकारी ये जानने में जुटे हैं कि सोना कहां से लाया जा रहा था, और कौन इसे डस्टबिन में फेंकर फरार हुआ है। फिलहाल, मामले की जांच की जांच के बाद ही सभी सवालों को जवाब मिल सकेंगे।