NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
“लूलू मॉल के मालिक आरएसएस के फण्डरेजर”, सपा नेता आजम खान लगाया बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने लखनऊ में बने नए-नए बने लूलू मॉल के मालिक पर बड़ा आरोप लगाया है। आजम खान ने कहा है कि लूलू मॉल का मालिक आरएसएस का फंडरेजर है। आजम खान ने कहा है कि उसी ने मॉल बनाया है। आजम खान का दावा है कि जिन नमाजियों की वजह से लुलु मॉल को लेकर विवाद पैदा हुआ उन्हें लूलू मॉल का मालिक ही लेकर आया था।

बता दें कि लखनऊ में लूलू मॉल के खुलने के बाद उसमें कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इस केस में लखनऊ पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर आजम खान ने गुरुवार को मुरादाबाद में दूसरी बार प्रतिक्रिया दी है। लूलू मॉल के मालिक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा बताते हुए आजम खान ने कहा कि वे संघ के लिए फंड जमा करते हैं। उन्होंने कहा कि लुलु मॉल के मालिक ने ही नमाजियों को मॉल में लाकर विवाद पैदा किया। फिर पूरा विवाद भी उसी ने खड़ा किया। आजम खान ने कहा है कि लुलु मॉल के मालिक को मॉल का नाम बदलना चाहिए। लेकिन वो नाम नही बदलेगा क्योंकि वो इस नाम से कमा रहा है।

इससे पहले भी 21 जुलाई को आजम खान से लूलू मॉल पर सवाल किया गया था। इसपर आजम ने कहा था कि ना तो उन्होंने लुलु मॉल देखा है ना उनको इसके बारे में कुछ पता है। तब आजम खान ने कहा था, ‘अमा हमने लुलु नहीं देखा। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टीलू, टोली क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं है।’