दिसंबर से पहले सभी देशवासियों के टीका लगाने वाले दावे को ममता बनर्जी ने बताया झूठा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। केंद्र सरकार के दिसंबर 2021 तक सभी देशवासियों के टीका लगाने के दावे को सीएम ममता बनर्जी ने झूठा बताया है।

उन्होंने कहा कि दिसंबर से पहले सभी नागरिकों का टीकाकरण सिर्फ एक धोखा है। वे सिर्फ निराधार बातें कहते हैं। केंद्र राज्य सरकारों को वैक्सीन नहीं भेज रहा है। केंद्र को राज्यों के लिए वैक्सीन खरीदनी चाहिए और सभी को मुफ्त देनी चाहिए।

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र राज्य सरकारों को टीके नहीं भेज रहा है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से राज्यों के लिए वैक्सीन खरीदने और सभी को मुफ्त देने की भी मांग उठाई।

वहीं युवा कांग्रेस ने PPE किट पहनकर वैक्सीन और बेड की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। दार्जिलिंग के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया,”राज्य में वैक्सीन और बेड की समस्या है लेकिन मोदी जी अपने देश की वैक्सीन विदेश भेज रहे हैं, हम कहना चाहते हैं कि आप पहले देश के लोगों को वैक्सीन दें।”