“लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार रहे मनीष सिसोदिया”, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया को दिया चुनौती
दिल्ली में इन दिनों जमकर सियासी वार पलटवार चल रहा है। इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने मनीष सिसोदिया को देश के सामने लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की चुनौती दी है। दअरसल, सोमवार को मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने लंबी पूछताछ किया था। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीबीआई ने उन्हें भाजपा जॉइन करने को कहा है।
दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “मैं मनीष सिसोदिया को आज खुली चुनौती देता हूं कि आपने जो कल CBI के बारे में बयान दिया था उस पर माफी मांगे और अपना बयान वापस ले वरना आज आप शाम 5 बजे तक देश के सामने कहें कि आप लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “केजरीवाल और सिसोदिया को झूठ बोलकर भागने की बीमारी है। उन्होंने आगे कहा, “लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती स्वीकार है या भाग जाओगे झूठ बोलकर?”
#WATCH मैं मनीष सिसोदिया (दिल्ली उपमुख्यमंत्री) को आज खुली चुनौती देता हूं कि आपने जो कल CBI के बारे में बयान दिया था उस पर माफी मांगे और अपना बयान वापस ले वरना आज आप शाम 5 बजे तक देश के सामने कहें कि आप लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं: कपिल मिश्रा,BJP,दिल्ली pic.twitter.com/TrseQSW8wm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
बता दें, आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले को लेकर मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने सोमवार को लंबी पूछताछ की है। आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे भाजपा की साजिश बता रही है। अरविंद केजरीवाल ने इस पूछताछ पर कहा कि भाजपा गुजरात चुनाव हारने के डर से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाना चाहती है। हालांकि सीबीआई लगातार अपनी करवाई कर रही है। इस मामले में पहले की कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही दर्जनों जगहो पर छापेमारी भी हुई है।