उद्धव के बैठक में नहीं पहुँचे कई शिवसेना सांसद, क्या अब सांसद भी छोड़ेंगे शिवसेना का दामन?

विधायकों के अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर यह आ रही है कि बैठक में सिर्फ 10 सांसद पहुँचे हैं। जबकि शिवसेना के लोकसभा में कुल 19 सांसद हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव के द्वारा बुलाई गई बैठक में गजानन कीर्तिकर, अरविंद सावंत, विनायक राउत, हेमंत गोडसे, धैर्यशील माने और राहुल शेवले समेत मात्र 10 सांसद ही पहुँचे हैं। गौरतलब है कि, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के बागी 40 विधायक और 10 निर्दलीय विधायको के साथ मिल कर सरकार बना ली है। इसके बाद महाराष्ट्र के सियासी हलकों से यह ख़बर सामने आ रही है कि शिवसेना के कुछ सांसद भाजपा का दामन थाम सकते हैं। जिसमे एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और भावना गवली जैसे नेताओं का नाम है। इससे पहले ठाणे, नवी मुंबई महानगरपालिका के शिवसेना पार्षदों ने एकनाथ को समर्थन दे दिया था। जानकारी के अनुसार, शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे से सुलह करने की भी राय दी है।

बता दें, पीछे दिनों शिवसेना में अंदरूनी बगावत के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए थे। इसके बाद कई महानगरपालिका के सदस्यों ने भी एकनाथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। वहीं आज 16 बागी विधायकों के भविष्य का फैसला होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। दूसरी तरफ असली शिवसैनिक कौन? इसको लेकर भी बयानबाजी चल रही है।