अर्थव्यवस्था पर मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- रुपये के गिरावट को हल्के में न ले
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है। मायावती ने ट्वीट करके डॉलर के मुताबिक रुपया के कमजोर होने और साथ विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को लेकर सरकार निशाना साधा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले। साथ ही उन्होंने सरकार को कहा है कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आने पर भी तुरंत प्रभावी कदम उठाने का सलाह दिया है।
मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा, “भारतीय रुपये की विश्व बाज़ार में लगातार गिरावट भले ही सरकार के प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर न जुड़ी हो तथा लोगों को भी इसकी ख़ास चिन्ता न हो, किन्तु इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमराती है व मनोबल भी टूटता है। सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले।” वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट करके लिखा, “विदेशी मुद्रा भण्डार के भी घटकर दो साल के निचले स्तर पर आ जाने की ख़बर सुर्ख़ियों में है व रिज़र्व बैंक व अन्य सभी चिन्तित व व्याकुल। इसलिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व प्राथमिकताओं का इसे दोष मानने के आरोप-प्रत्यारोप में न उलझ कर इस ओर त्वरित प्रभावी कदम उठाने की ज़रूरत।”
2. विदेशी मुद्रा भण्डार के भी घटकर दो साल के निचले स्तर पर आ जाने की ख़बर सुर्ख़ियों में है व रिज़र्व बैंक व अन्य सभी चिन्तित व व्याकुल। इसलिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व प्राथमिकताओं का इसे दोष मानने के आरोप-प्रत्यारोप में न उलझ कर इस ओर त्वरित प्रभावी कदम उठाने की ज़रूरत।
— Mayawati (@Mayawati) September 24, 2022
बता दें, भारतीय रुपया डॉलर के मुताबिक सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयी है। वर्तमान में 1 डॉलर के मुकाबले 81.09 रुपया पहुँच गया है। जानकारों की माने तो रुपया में अभी और गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। मायावती के अलावा कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। सरकार के तरफ इसपर अभी तक कोई भी जवाब नहीं दे पाई है। वहीं मायावती पिछले समय से सक्रिय राजनीति से बाहर हो गई थी। विधानसभा चुनाव में भी वो ज्यादा नहीं दिखाई पड़ी थी।