मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- दिल्ली से बाहरी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं…

बीजेपी नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने तो घोषणा किया कि ये टीकाकरण पर भी राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार की योजना ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ यह विकृत मानसिकता को दर्शाता है। जब ये वैक्सीनेशन पर इस तरह की राजनीति कर सकते हैं। तो फिर दिल्ली की जनता को इनसे ज्यादा उम्मीद रखना बेमानी होगी।

वहीं दिल्ली में तो देशभर के लोग अपनी काम की तलाश में आते है और इस शहर से सीधे तौर से जुड़ जाते है। लेकिन यहाँ पर उनको वैक्सीन जैसी चीज भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जबकि वे इसी शहर को अपनी खून पसीनों से सींचते हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का डेटा इकट्ठा नहीं किया है और NCPCR की वेबसाइट पर अपलोड भी नहीं किया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। ये लोग काम नहीं करना जानते। ये घटिया राजनीति करते हैं।