पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर महबूबा मुफ्ती ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- अनेक बार संविधान कुचला गया

भारत के राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने आज शपथ ले ली है। इसी के साथ राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति रहते संविधान को कुचला गया। महबूबा मुफ्ती का यह आरोप धारा 370 हटाने को लेकर था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, निवर्तमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था। चाहे वह अनुच्छेद 370, सीएए को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।

गौरतलब है कि भारत के आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार के ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सभी लोग अपने घर पर तिरंगा फहराए। महबूबा मुफ्ती ने इसपर भी निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है। देशभक्ति स्वाभाविक रूप से आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता।

बता दें, महबूबा मुफ्ती लगातार धारा 370 हटाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते दिखती है। सरकार के द्वारा धारा 370 हटाने के कदम को वो संविधान विरोधी बताती रही हैं। हालांकि, कुछ जानकर इसे राजनीतिक भ्रम पैदा करने वाले बयान बताते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक, जल्द ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकता है। परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है।