NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत में तेज़ी से मंकीपॉक्स पसार रहा पैर, जाने क्या है लक्षण और कैसे करे इस संक्रमण से बचाव?

मंकीपॉक्स संक्रमण अब भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आए है। अबतक भारत के विभिन्न राज्यों में 7 से अधिक मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी इस संक्रमण को लेकर एडवाइजरी भी जारी किया गया है।

देश में मंकीपॉक्स के अबतक 7 मामले मिल चुके हैं। इसमें केरल, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार और अब उत्तर प्रदेश में मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमितों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नज़र बनाये हुए हैं। सभी को डॉक्टर्स के निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित के त्वचा पर चक्कते और घाव ठीक होने से कम से कम एक हफ्ते लगेंगे। हालांकि इस संक्रमण को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन सामने नहीं आया है।

मंकीपॉक्स के लक्षण क्या है?

मंकीपॉक्स एक तरह से चेचक जैसा दिखने वाला संक्रमण है। इसकी पहले स्टेज में ही संक्रमित व्यक्ति के लक्षण दिखने लगता है। लक्षण की बात करे तो बुखार, शरीर में दर्द और थकान महसूस होती है। दूसरे चरण में स्किन पर कहीं कहीं गाँठ दिखती है। इसके बाद शरीर के कुछ हिस्सों में चकत्ते और फिर यही चकत्ते बड़े दाने बन जाते हैं। इसके फैलने के एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि समलैंगिक संबंध बनाने वालों में अधिक यह संक्रमण देखा जा रहा है।

कैसे करे मंकीपॉक्स से बचाव?

यह भी संक्रमण ठीक कोरोना जैसा ही फैलता है। इससे बचाव को लेकर इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

1) संक्रमित व्यक्ति के कपड़े से भी दूरी रखें।
2) संक्रमित से शारीरिक संबंध न बनाएं।
3) संक्रमित से दूरी बरतें और मास्क लगाएं।
4) हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ रखें।
5) मरीज अपने घावों को ढककर रखें।
6) बुखार आने पर पैरासीटामॉल लें।
7) खूब पानी पीएं और पौष्टिक आहार लें।