सांसद संजय सिंह संसद से निलंबित, गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर कर रहे थे प्रदर्शन

संसद के मॉनसून सत्र में लगातार विपक्ष हंगामा करते नज़र आ रही है। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। संसद में नारेबाजी और पेपर फाड़ कर स्पीकर के चेयर पर उछालने के वजह से उन पर एक्शन लिया गया है। संजय सिंह को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है।

दरअसल, पिछले दिनों गुजरात में जहरीली शराब पीने के वजह से 37 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। संजय सिंह राज्यसभा में इसी मामले को उठा रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाज़ी की और पेपर फाड़ कर स्पीकर के ओर उछाल दिया। जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते के लिए संसद के कार्यवाही में सम्मिलित होने पर रोक लगा दी है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में तख्ती लेकर गांधी के मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया।

सांसद संजय सिंह एक वीडियो ट्वीट करके गुजरात के मुख्यमंत्री से इस्तीफा माँगा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री जी दोनो गुजरात से हैं आप लोग कुछ बोलते क्यों नही? गुजरात CM का इस्तीफ़ा कब होगा? मुझे 10 बार सस्पेंड करो लेकिन 55 लोगों की जान नक़ली शराब पीने से चली गई उसका जवाब दो। मैं अभी भी सदन में हूँ और गुजरात के भाइयों की आवाज़ उठाता रहूँगा।

बता दें, मंगलवार को राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। सांसदों के द्वारा वेल में आकर नारेबाजी करने के वजह से सभी सांसदों को एक हफ़्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पिछले दिनों लोकसभा में चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। महँगाई और जीएसटी की बढ़ती दरों को लेकर कांग्रेस सांसद हंगामा कर रहे थे, इसके बाद यह करवाई की गई।