मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा ने किया आत्मसमर्पण, कोर्ट ने दी जमानत
गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में स्थित एमपी एमएलए की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह भड़काऊ भाषण देने के मामले में वांछित थे। बता दें, पिछले लंबे समय से वो फरार चल रहा था। न्यायालय इसको लेकर गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही थी।
अब्बास अंसारी एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश श्वेता चौधरी के समक्ष पेश हुए। लंबे समय से पुलिस को अब्बास अंसारी की तलाश थी। अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ सदर सीट पर बतौर सुभासपा प्रत्याशी, अब्बास सहित तीन अन्य पर प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। तीनों आरोपितों की आत्मसमर्पण एवं जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट की मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जमानत व मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में पुलिस इन तीनों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।