मस्क ने ट्विटर के ‘अत्यधिक धीमा’ होने के लिए मांगी माफी, नए फीचर का किया एलान

एलन मस्क ने कई देशों में ट्विटर के बहुत ज्‍यादा स्‍लो होने पर ट्वीट कर यूजर्स से माफी मांगी है। अपने एक पोस्ट में उन्‍होंने लिखा कि, “ट्विटर कई देशों में सुपर स्लो हो रहा है। मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।”

मस्‍क ने अपने ट्विट में उस तकनीकी दिक्‍कत के बारे में भी बताया है, जिसकी वजह से ट्विटर स्‍लो हुआ है।

उन्होंने कहा, “ऐप सिर्फ होम टाइमलाइन रेंडर करने में 1000 से अधिक आरपीसी (रिमोट प्रोसिजर कॉल) लेता है।” वहीं, मस्क ने जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की घोषणा की जिससे कंपनियां उनसे जुड़े अलग-अलग ट्विटर अकाउंट्स की पहचान कर सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को निकाल दिया था। इस फैसले को लेकर भी एलन मस्क की जमकर आलोचना की गई।

ट्विटर की कमान पूरी तरह अपने हाथ में आ जाने के बाद से ही एलन मस्‍क ट्विटर में बदलाव करने में जुटे हैं। मस्क ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को कंपनी से निकाल चुके हैं।

यही नहीं, उन्‍होंने ट्विटर में अब वर्क फ्रॉम होम भी पूरी तरह से खत्‍म कर दिया है। मस्‍क की योजना प्रत्‍येक ट्विटर यूजर से पैसे लेने की भी है।