एनसीपी चीफ शरद पवार को तबीयत बिगड़ने के चलते मुंबई के अस्पताल में कराया गया भर्ती
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के चलते सोमवार को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
राकंपा ने जानकारी दी है कि तबियत खराब होने के चलते पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी ने बताया है कि उन्हें 2 नवंबर तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।
साथ ही वरिष्ठ नेता शिर्डी में 4-5 नवंबर को होने वाले कैंप में शामिल होंगे। खास बात है कि 81 वर्षीय लगातार राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शरद पवार साहेब यांची प्रकृती ठीक नसल्यामुळे पुढील तीन दिवस पवार साहेबांना मुंबईतील ब्रीज कॅन्डी रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल करण्यात येणार आहे. #NCP pic.twitter.com/YpjqjcFw1E
— Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) October 31, 2022
एनसीपी ने ट्वीट में बताया कि पवार को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एनसीपी ने कहा, “डिस्चार्ज होने के बाद पवार 4-5 नवंबर को शिरडी में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।”
एनसीपी ने कहा कि शिरडी में अपनी पार्टी के शिविर में हिस्सा लेने के अलावा शरद पवार नांदेड़ के रास्ते महाराष्ट्र में प्रवेश करने के एक दिन बाद 8 नवंबर को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ में भी हिस्सा लेंगे।