यूपी के नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नई तस्वीरें आईं सामने, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नया वीडियो शेयर किया है जिसका जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
296-किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे यूपी के 7 ज़िलों चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया और इटावा से होकर गुज़रेगा।
#बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है जिसका बहुत जल्द मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।
इसकी लंबाई 296 किमी. है जो बुंदेलखंड के 7 ज़िलों को जोड़ता है। @CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK @NandiGuptaBJP @_InvestUP @investindia @NHAI_Official pic.twitter.com/dhuwaHdtq2
— UPEIDA (@upeidaofficial) July 13, 2022
इसमें 19 फ्लाईओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज हैं।
29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। यह 28 महीने में बनकर तैयार हो गया है। करीब 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, लेकिन फिलहाल पक्की सड़क सिर्फ 4 लेन की है।
इनकी चौड़ाई 110 मीटर है। 2 लेन बाद में विस्तारित किए जाएंगे। पैदल चलने वाले राहगीरों और पशुओं के लिए अंडरपास भी बनाया गया है।