“लाल सिंह चड्डा” के बॉयकॉट के दौरान फ़िल्म के नया पोस्टर रिलीज़, अनोखे अंदाज में जारी किया गया पोस्टर

अभिनेता आमिर खान की आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। फ़िल्म को सोशल मीडिया के द्वारा बॉयकॉट करने की माँग की जा रही है। अब अमीर खान ने इस विवाद के दौरान फ़िल्म का एक और पोस्टर जारी किया है। साथ ही “तेरे हवाले” गाने के टीज़र को भी रिलीज किया गया है। आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया गया है।

https://www.instagram.com/p/Cgv9AW1ouM7/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

फ़िल्म के सामने आए नए पोस्टर में अभिनेता का पैर नज़र आ रहा है। वो ट्रेन में बैठे हुए है। और अपने पैरों पर डब्बा रखा हुआ है। इस पोस्टर को जूते को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इसीलिए पोस्टर में चेहरे को नहीं दिखाया गया है। इस नए पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करके कैप्शन में लिखा गया है, “लाल सिंह चड्ढा की मम्मी कहती थी कि जूते बंदे का आईडेंटिटी कार्ड होता है। जानिए क्यों, नौ दिनों में! 11 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।” इस नए पोस्टर को चार अलग अलग भाषाओं में जारी किया गया है।

https://www.instagram.com/p/CgvmckjIGVj/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बता दें, सोशल मीडिया पर लगातार अमीर खान की फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” को बॉयकॉट करने के लिए कहा जा रहा है। यह विरोध इतना बढ़ गया कि अमीर खान को खुद इसपे टिप्पणी देनी पड़ी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे भी दुख होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं और यह बिल्कुल गलत है। मैं सच में अपने देश से प्यार करता हूं। मैं ऐसा ही हूं। अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें, कृपया मेरी फिल्में देखें।

गौरतलब है कि, लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। यह फ़िल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों पर आएगी। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं। इस फ़िल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हालांकि कुछ लोगो के द्वारा जरूर इस फ़िल्म का विरोध किया जा रहा है लेकिन वहीं इस फ़िल्म के पोस्टर और ट्रेलर का प्रशंसा भी किया जा रहा है।