स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को मिली सफलता, बाटला हाउस से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली का बाटला हाउस एक बार फिर चर्चा में है. एनआईए ने बाटला हाउस से एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी कि पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है. मोहसिन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह अॅानलाइन प्रोपेगेंडा फैला रहा था. जाँच एजेंसी की नज़र लम्बे समय से मोहसिन पर था. वह लम्बे समय से बाटला हाउस में रह रहा था. साथ ही मोहसिन का संबंध भारत और विदेश में रहने वाले आईएसआईएस के लोगों से बताया जा रहा है. उसे विदेशों से फंड भी मिल रहा था. फंड के लिए वो क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहा था. माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले जाँच एजेंसी को यह बड़ी सफलता मिली है.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस गिरफ़्तारी के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे गंभीर विषय बताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “दिल्ली के बाटला हाउस से एक बार फिर आतंकवादी पकड़ा गया हैं, ISIS का भारत में प्रोपेगैंडा फैलाने का काम करने वाला जिहादी पकड़ा गया. हम ये बार बार कह रहे हैं कि दिल्ली में बाटला हाउस जैसे इलाके आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली बन चुके हैं. इस पर गंभीर विचार जरूरी.

जानकारी का मुताबिक़, मोहसिन के द्वारा अन्य व्यक्तियों का माइंडवास कर रहा था. जाँच में पता चला है कि वो पुलिस से बचने के लिए आधुनिक एप्प का इस्तेमाल कर रहा था. साथ ही इसी एप्प के माध्यम के साथ वो आईएसआइआए के आतंकीयों से सम्पर्क में था. अब आगे के जाँच के लिए एनआईए मोहसिन से पूछताछ कर रही है. इस दौरान उससे कई तरह के सवाल पूछा जाएगा, जैसे वो कब और कैसे आइएसआइएस से जुड़ा था. भारत और विदेश से कौन मदद कर रहा है? पैसे का मदद कर रहा है?