NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली व हरियाणा समेत कई राज्यों में एनआईए ने आतंकियों व ड्रग तस्करों के खिलाफ की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 40 से अधिक जगहों पर छापेमारी की।

बकौल रिपोर्ट्स, एनआईए ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की है।

एनआईए का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच उभरते हुए गठजोड़ को खत्म करना है।

इससे पहले, एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 अक्टूबर को कई जगह छापेमारी की थी।

केंद्र सरकार को बीते दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट मिला था कि पड़ोसी देश से ड्रोन के जरिए हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ सकती है।

इससे पहले सोमवार को सीमा सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया था, जो भारत में पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था।