अब इस नंबर पर कॉल कर के देश में कहीं भी बूक कर सकते है टीका

देश में जिन लोगों कोविन एप चलाने में दिक़्क़त हो रही है या वह चलाना ही नहीं जानते हैं उनके सुविधा के लिए अब सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर देश में लोग कहीं भी टीकाकरण के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। अब लोग 1075 नंबर कॉल करके टीकाकरण के लिए समय ले सकेंगे। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया है साथ ही अब जो लोग इंटरनेट उपयोग नहीं करते हैं उनको काफी सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि ग्रामीण भारत के लोगों की शिकायत थी कि उन्हें एप के कारण खासा परेशानी हो रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण प्रौद्योगिकी के प्रमुख आरएस शर्मा ने बताया कि कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रणाली समावेशी है, हमने 1075 कॉल सेंटर खोले हैं, जहां कोई भी कॉल और टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने के लिए हमारे साथ भागीदारी करने वाले सभी सामान्य सेवा केंद्र काम करेंगे।

ये भी पढ़े –टीके के लिए अदार पूनावाला के पिता से डाइरेक्ट बात करेंगे शरद पवार