अब वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए करनी होगी डबल वेरिफिकेशन
वॉट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। वॉट्सऐप को मैसेजिंग के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में इससे टेक्स्ट के अलावा फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, लोकेशन आदि भेजे जाने लगे सकते हैं। यही नहीं कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने भी लोगों को पैसे भेजने और लेने की सुविधा शुरू करी है। ऐसे में वॉट्सऐप अब लोगो को ज्यादा सिक्योरिटी देने जा रहा है और वॉट्सऐप के लॉग इन प्रोसेस को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए काम कर रहा है।
वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अब यूजर को अकाउंट लॉग इन करने के लिए डबल वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। जब यह फीचर जारी हो जाएगा, तब किसी अन्य डिवाइस से वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करने की पुष्टि करने के लिए एक एडिशनल वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता होगी। जो वॉट्सऐप कि तरफ से जारी किया जाएगा। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।
डबल वेरिफिकेशन
वॉट्सऐप डबल वेरिफिकेशन कोड के साथ लॉग इन प्रोसेस को मजबूत करना चाहता है जिससे अकाउंट समेत पर्सनल डिटेल के दुरुपयोग को रोका जा सके। जब भी आप नए फोन से वॉट्सऐप में लॉग इन करते हैं तो चैट को लोड और बैकअप करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ऑटोमैटिक कोड भेजा जाएगा।
The Meta-owned company has begun testing security features that would offer more time for #WhatsApp users to get a grip on the situation before it's too late.
https://t.co/5sEayhTuma— Deccan Herald (@DeccanHerald) June 6, 2022
वॉट्सऐप अलर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जब वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करने का पहला प्रयास सफल होता है तो प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक और 6 अंक के कोड की आवश्यकता होगी। ऐसे में फोन नंबर के मालिक को उनके अकाउंट में लॉग इन करने के प्रयास के बारे में अलर्ट करने के लिए एक और मैजेज भेजा जाता है। इस स्थिति में यूजर को वॉट्सऐप से पता चल जाएगा कि कोई उनके अकाउंट में लॉग इन करने का प्रयास कर रहा है और वे प्रोसेस को पूरा करने के लिए दूसरा वेरिफिकेशन कोड शेयर नहीं करेंगे।’
पहला मैसेजिंग ऐप
फिलहाल यह प्रोसेस अभी डेवलपमेंट फेज में बताई जा रही है। अगर इसे लागू किया जाता है तो वॉट्सऐप डबल वेरिफिकेशन लॉग इन प्रोसेस का उपयोग करने वाला पहला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप होगा।
Undo करने का ऑपशन
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मैसेज Undo करने का ऑप्शन लेकर आने वाला है। इस फीचर का इस्तेमान गलती से भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार जब एक यूजर Delete For Me वाले ऑप्शन पर टैप करेगा तो नीचे की तरफ Undo का ऑपशन आ जाएगा। यह फीचर जीमेल वाले फीचर की तरह काम करेगा है।
WhatsApp may soon introduce an undo option for deleted chats https://t.co/SU0othrNgZ pic.twitter.com/ieJTFvdMkf
— Matt Navarra (@MattNavarra) June 6, 2022