OLA ने दिखाया अपनी फ्यूचरिस्टिक कारों का क्लेक्शन, वीडियो टीजर जारी कर सबको चौंकाया
ओला ने हाल ही में ‘ओला कस्टमर डे’ को सेलिब्रेट करते हुए अपनी अपकमिंग तीन प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों का टीजर वीडियो जारी किया है। जिसका डिजाइन देख लोगों ने अभी से अपने होश खो दिए हैं। ओला स्कूटर की तरह कंपनी की आने वाली कारों में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा। यह सभी सेडान गाड़ियां होगी।
ये भी पढ़े- “Drishyam 2” का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़
ओला ने पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि वह जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 बेच रही है जिसे लेकर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
ओला के जारी किए टीजर में दिखाई गई गाड़ी में रैपराउंड इफेक्ट वाली हेडलाइट्स हैं। वहीं पीछे का हिस्सा फुल-लेंथ टेल-लाइट्स के साथ स्टब्बी बूट जैसा दिखता है। वहीं दूसरी कार में फ्रंट लाइट्स के लिए रैपराउंड इफेक्ट है, लेकिन हेडलैम्प्स के लिए ट्विन-यूनिट और स्टाइल वाले फ्रंट बंपर देखने को मिलते है। ऐसे ही तीसरी कार में फ्रंट लाइट के लिए सिंगल बार और टेल-लैंप के लिए अलग डिजाइन है।
ये भी पढ़े- International Day of Yoga: बॅालीवुड की वो हसीनाएं जो योग की वजह से दिखती हैं बेहद हॅाट
कंपनी की तरफ से जारी टीजर में सेडान के 3डी रेंडरिंग का पता चलता है। गाड़ी का फ्रंट बेहद लो स्लंग है। जिसमें राउंड रूफलाइन, एलईडी बार से जुड़ी टेल-लाइट और स्टाइलिश टेलगेट भी है।
जानकारी के मुताबिक मई 2023 के आसपास ओला इलेक्ट्रिक सेडान का प्रोडेक्शन शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए अपना प्लेटफॉर्म डेवल्प कर रही है। इससे ओला को कार की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।