OLA ने दिखाया अपनी फ्यूचरिस्टिक कारों का क्लेक्शन, वीडियो टीजर जारी कर सबको चौंकाया

ओला ने हाल ही में ‘ओला कस्टमर डे’ को सेलिब्रेट करते हुए अपनी अपकमिंग तीन प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों का टीजर वीडियो जारी किया है। जिसका डिजाइन देख लोगों ने अभी से अपने होश खो दिए हैं। ओला स्कूटर की तरह कंपनी की आने वाली कारों में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा। यह सभी सेडान गाड़ियां होगी।


ये भी पढ़े- “Drishyam 2” का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़


ओला ने पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि वह जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 बेच रही है जिसे लेकर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

ओला के जारी किए टीजर में दिखाई गई गाड़ी में रैपराउंड इफेक्ट वाली हेडलाइट्स हैं। वहीं पीछे का हिस्सा फुल-लेंथ टेल-लाइट्स के साथ स्टब्बी बूट जैसा दिखता है। वहीं दूसरी कार में फ्रंट लाइट्स के लिए रैपराउंड इफेक्ट है, लेकिन हेडलैम्प्स के लिए ट्विन-यूनिट और स्टाइल वाले फ्रंट बंपर देखने को मिलते है। ऐसे ही तीसरी कार में फ्रंट लाइट के लिए सिंगल बार और टेल-लैंप के लिए अलग डिजाइन है।


ये भी पढ़े- International Day of Yoga: बॅालीवुड की वो हसीनाएं जो योग की वजह से दिखती हैं बेहद हॅाट


कंपनी की तरफ से जारी टीजर में सेडान के 3डी रेंडरिंग का पता चलता है। गाड़ी का फ्रंट बेहद लो स्लंग है। जिसमें राउंड रूफलाइन, एलईडी बार से जुड़ी टेल-लाइट और स्टाइलिश टेलगेट भी है।

जानकारी के मुताबिक मई 2023 के आसपास ओला इलेक्ट्रिक सेडान का प्रोडेक्शन शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए अपना प्लेटफॉर्म डेवल्प कर रही है। इससे ओला को कार की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।

लोकप्रिय

असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

असम के गवर्नर श्रीमान गुलाब चंद कटारिया जी, मुख्यमंत्री भाई हेमंत बिस्वा सरमा जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सदस्य अश्विनी वैष्णव जी, सर्बानंद सोनोवाल...

महासागरों की स्थिति में सुधार के लिए सामूहिक कार्रवाई और बड़े पैमाने पर सामुदायिक सहभागिता (जनभागीदारी) के माध्यम से जन जागरूकता अभियान आयोजित किए...

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर होता है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए देश...

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया का एक अग्रणी राष्ट्र बन गया है और यह सब...

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आज चेन्नई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पथ...

स्थिरता और क्षमता ने भारत का सम्मान बढाया है: केंद्रीय कोयला और खान मंत्री

संवहनीय और सर्वोत्‍कृष्‍ट खनन प्रौद्योगिकी समय की आवश्यकता है, इसके लिए स्टार्ट-अप जरूरी: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद...
NewsExpress