महँगाई पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-  “भाजपा को महँगाई कैसे दिखेगी?”

महँगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फ़िर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर अहंकार की पट्टी बांधने का आरोप लगाया है। वही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा को महँगाई कैसे दिखेगी?” बता दें, सोमवार को संसद में महँगाई पर लंबी चर्चा हुई थी। जिसमें वित्त मंत्री ने विपक्ष के सभी सवालों के जवाब भी दिया था।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके बढ़ती महँगाई पर निशाना साधा है। उन्होंने खाद्य पदार्थों और अन्य चीज़ों का तुलनात्मक मूल्य से जुड़ा एक तस्वीर को ट्वीट करके हुए लिखा कि, “अमृतकाल के जश्न में मगन भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि, देश में महंगाई है ही नहीं। ख़ैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांध कर, ‘मित्रों’ को ‘फ्री फण्ड’ में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं।”

वहीं कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में आकर महँगाई पर जवाब देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “हमने राज्यसभा में रूल 267 के तहत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस देकर चर्चा की मांग की है। हम राज्यसभा में रूल 267 के तहत चर्चा के लिए पूरा दिन चाहते हैं। प्रधानमंत्री सदन में आएं और महंगाई पर जवाब दें।

वही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में वित्त मंत्री के जवाब से जनता असहमत होगी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “दो सप्ताह तक ज़िद और हठ के बाद आज मोदी सरकार विपक्ष के लगातार दबाव की वजह से लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हुई। अपेक्षा के अनुरूप वित्त मंत्री जी के जवाब से ऐसा लगा जैसे कोई समस्या ही नहीं है। देशभर के लोग वित्त मंत्री जी से असहमत होंगे। कल राज्यसभा में बहस है।”

बता दें, सोमवार को संसद में महँगाई पर चर्चा हुई। पहले विपक्ष की पार्टीयों ने सरकार से बढ़ते महँगाई पर कई सवाल पूछे। लेकिन जब वित्त मंत्री जवाब देने लगी तो कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर गयी। जिसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ हंगामा करती है। वो चर्चा नहीं करना चाहती।