जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया लोगों को बड़ी सौगात, 39 हज़ार लोगों को दिया पक्का घर
उत्तर प्रदेश के हज़ारों लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा सौगात दिया है। मंगलवार को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंर्तगत 34,500 घरों को बनाने के लिए 143 करोड़ रुपये लाभार्थियों के प्रथम क़िस्त जारी किया है। इसके अलावा 39,000 लोगों को पक्के घर की चाबी भी सौंपी है। इसके अलावा जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सोनभद्र में भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के ऑनलाइन हस्तांतरण व 39,000 आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम में… https://t.co/LGdW3INxsI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2022
योगी आदित्यनाथ ने अपने उपलब्धियों को बताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, “उत्तर प्रदेश में विगत 5.5 वर्षों के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 45 लाख गरीबों को सिर ढकने के लिए एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है।” साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर जनपद सोनभद्र में 575 करोड़ रुपये की 233 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास व पट्टा वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा, “हमारा सौभाग्य है कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 905 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं।”
हमारा सौभाग्य है कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 905 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/i9zwrfoOZG pic.twitter.com/YHS5oJXN9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
जनजातीय गौरव दिवस का दिया बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में मनाई जाने वाली “जनजातीय गौरव दिवस” की शुभकामनाएं भी दिया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट करके झारखंड के लोगों को भी बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भगवान बिरसा मुंडा की चरणरज से पावन हुई धरा, विविध लोक परंपराओं की जन्मस्थली, अपनी कर्मठता, जीवटता व साहस के लिए विश्व प्रसिद्ध झारखंड राज्य के स्थापना दिवस की सभी झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। झारखंड राज्य समृद्धि एवं खुशहाली के मार्ग पर सदा गतिमान रहे, यही कामना है।”