बीजेपी में शामिल होने वाले सवाल पर पायलट बोले- बहुगुणा जोशी की बात सचिन तेंदुलकर से हुई होगी
भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कथित बयान दिया कि सचिन पायलट बीजेपी में आ सकते हैं। हमारी उनसे इस मसले को लेकर बात हुई है। ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि हो सकता है उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है।
जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के जी-23 समूह के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। इन्हीं अटकलों में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके अलावा आज पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पायलट ने कहा, केंद्र सरकार का अहंकार टूटेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है। सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने पड़ेंगे।