विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने चमोली में किया शस्त्र पूजन, बदरी विशाल का भी किया दर्शन

उत्तराखंड के चमोली स्थित सेना के कैम्प में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा की भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस अवसर पर सेना के सभी जवान मौजूद थे। पंडित के द्वारा विधिवत रूप से शस्त्रों की पूजा किया गया। बता दें, मान्यताओं के अनुसार, विजयादशमी के दिन जहाँ एकतरफ असत्य पर सत्य के जीत के रूप में मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ शस्त्र पूजन की भी प्रथा चली आ रही है। सेना हर वर्ष अपने शस्त्रों का पूजन विजयदशमी के अवसर पर करती है।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस देश में जो सर्वोच्च निधियां है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निधी भारत की सेना है। देश का भरोसा है भारत की सेना।” रक्षा मंत्री ने गलवान में चीन के साथ द्वंद्व के संबंध में कहा, “गलवान में जो हुआ उसमें सेना ने करिश्मा दिखाया। जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है तो.. भारत ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कब्जा किया है, लेकिन अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे माफ नहीं करेगा।” इस कार्यक्रम के बाद राजनाथ सिंह ने बद्रीनाथ धाम जाकर भगवान बद्रीनाथ का दर्शन भी किया है।

बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों से मुलाकात की है। विजयादशमी का पर्व राजनाथ सिंह ने आईटीबीपी के जवानों के साथ ही मनाने वाले है। राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ बैठ कर खाना भी खाया। इसके उपरांत राजनाथ सिंह ने बदरी विशाल का दर्शन पूजन भी किया है। वहीं, सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में रक्षा मंत्री ने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को वायुसेना को सौंपा था।