एक बार फिर पीएम पर बरसे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का बेड़ा किया गर्क

बीजेपी के बाग़ी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को अपना निशाना बनाया है। स्वामी ने ट्वीट कर सरकार को आर्थिक मोर्चे पर असफल बताया है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने भी अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क ही किया, मेरी बात से ज़्यादातर भारतीय अब सहमत हैं।

हाल के दिनों में मोदी सरकार के कट्टर आलोचक रहे स्वामी ने ट्वीट मे लिखा कि अब ज्यादातर भारतीय मेरी इस बात से सहमत हैं कि मोदी सरकार ने यूपीए द्वारा बनाई गई अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियों को और बढ़ा दिया है। अर्थव्यवस्था को अब भी सुधारा जा सकता है लेकिन वर्तमान में सरकार को यह पता नहीं है कि यह कैसे किया जाए। बताते चलें कि स्वामी चीन, कोरोना प्रबंधन और अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी बात रखते रहे हैं।

वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने भी देश की ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 4 दशकों में 2020-21 अर्थव्यवस्था का सबसे काला वर्ष रहा है। सबसे ज़्यादा चिंता की बात ये है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी एक लाख रुपये के नीचे गिर गया है, ये गिरकर 99,694 हो गया है। पिछले साल की तुलना में ये -8.2% की गिरावट है।

ये भी पढ़े –कश्मीर की इस बच्ची ने पीएम मोदी से ऐसा क्या कहा कि उपराज्यपाल आ गए एक्शन मोड पर