उड़ीसा के सीएम ने सभी राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्र को ही वैक्सीन खरीदने में सहमति देने की अपील की

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए विदेशों से इसकी खरीद बढ़ाने की मांग विपक्षी पार्टियां लगातार कर रही है। इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वैक्सीन खरीदने को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की खरीदारी केंद्र के माध्यम से ही करने की अपील की है।

पटनायक ने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर उनसे अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जब तक कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में युद्धस्तर से काम नहीं किया जाता है तब तक कोई सुरक्षित नहीं है।

ओडिशा के सीएम ने पत्र में कहा कि जो वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए भारत सरकार को ही वैक्सीन की खरीदकर राज्यों में इसका वितरण तेजी से करना चाहिए ताकि हमारे नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके और वैक्सीनेशन प्रोग्राम राज्यों को ऊपर छोड़ देना चाहिए ताकि वे अपने स्तर पर तंत्र का इस्तेमाल कर लोगों को वैक्सीन लगाएं।

पटनायक ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कोरोना ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. ज्यादातर देशों में कई लहर देखी गई हैं. भारत भी उससे अछूता नहीं रह गया है और यहां पर संक्रमण की दूसरी लहर देखी गई है.

ओडिशा सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में कोरोना ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। खासतौर पर दूसरी लहर के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। लोग भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं। इस महामारी से भारत का हर नागरिक किसी न किसी रूप से प्रभावित हुआ है। वर्तमान समय में किसी के करीबी या फिर किसी ने नौकरी तो किसी ने व्यवसाय में नुकसान तो किसी ने मानसिक पीड़ा को झेला है।

ये भी पढ़े – गंगा में तैरते शवों को निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कड़ी कार्रवाई की मांग