कावड़ियों पर फूल बरसाने को लेकर योगी सरकार पर ओवैसी का  आरोप, शलभमणि त्रिपाठी ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प बरसाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने योगी सरकार को भेदभाव ना करने की नसीहत दी है। दरअसल, सावन के दूसरी सोमवारी के अवसर पर निकली कावड़ यात्रा का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से जायजा लिया था। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की थी।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा पर योगी सरकार को सभी से सामान व्यवहार करने का नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा, अगर कोई चंद मिनट के लिए नमाज़ पढ़ता है तो पब्लिक पॉलिसी डिस्टर्ब हो रही है। मैं भाजपा से कहता हूं कि आप सबके साथ समान व्यवहार करें भेदभाव ना करें। अगर सबका साथ सबका विकास है तो हम पर फूल नहीं चढ़ाते हमारे घरों पर बूलडोजर चढ़ा देते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं। पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिस कर रहे हैं। गाजियाबाद में आपने लोहार की दुकान को बंद करवा दिया। मेरठ के एक पुलिस स्टेशन में एक मुसलमान ऑफिसर का आपने नाम हटवा दिया।

भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि “पूछ रहे कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का पैसा कहाँ से आ रहा,ये भी भला सवाल है,पैसा तो वहीं से आ रहा जहां से हजयात्रियों और हजहाउसों के लिए आता था,पैसा वहीं से आ रहा जहां से मुफ़्त की रोज़ा इफ़्तारी के लिए आता था,पैसा वहीं से आ रहा जहां से मदरसों की इस्लामिक तालीम के लिए आता था।”

बता दें, जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, तबसे हर वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाया जाता है। वहीं इस दौरान जगह जगह पर अधिकारी कावड़ियों को भव्य स्वागत कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस ने भी पुष्प वर्षा पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि इसके लिए पैसा कहाँ से आता है?


READ ALSO -&


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn