ओवैसी ने फिर दिया भड़काऊ भाषण, कहा कयामत तक रहेगी ज्ञानवापी; देखे वीडियो

AIMIM के अध्य्क्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और हिंदू पक्षकारों के दावे पर विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि, जब मैं 20-21 वर्ष का था तब मुझसे बाबरी मस्जिद को छीन लिया गया। अब हम फिर से 19-20 वर्ष के युवाओं के सामने कोई भी मस्जिद नहीं खोएंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और क़यामत तक रहेगी।

जनसभा में नारे लगवाते हुए ओवैसी ने कहा कि, “इन सबको पैगाम मिलना चाहिए कि हम मस्जिद को नहीं खोएंगे। तुम्हारे हथकंडों को हम जान चुके हैं। अब दोबारा से हम इनको नहीं डसने देंगे। मस्जिद है और इंशा अल्लाह कयामत तक रहेगी। हमारा काम सिर्फ यह है कि हम अपनी मस्जिदों को आबाद रखेंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि रमजान हो गया तो मस्जिद की दरो-दीवारें तरसती हैं कि कहां गए वे लोग जो रमजान में रोज आते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, अगर हम अपने इलाको की मस्जिदों को आबाद रखेंगे तो इन सभो को ये पैगाम मिल जाएगा कि भारत का मुसलमान दोबारा मस्जिद खोने को तैयार नहीं है।

बता दें कि हिंदू पक्षकारों ने तीसरे दिन के सर्वे के बाद दावा किया है कि मस्जिद के वजूखाने से शिवलिंग मिला है। दावे के अनुसार यह शिवलिंग की ऊंचाई 12 फीट 8 इंच है। एक अदालत में हिंदू पक्षकार के वकील ने अर्जी देकर मांग की है कि इस इलाके की सुरक्षा की जाए। कोर्ट द्वारा पूरे इलाके को सील करने का आदेश दिया गया है। यहां किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है।