पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, मीनाक्षी लेखी ने दिया करारा जवाब
वैश्विक मंच पर एकबार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान के इस प्रतिक्रिया पर भड़कते हुए हुए विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही भारत की ओर से उन्होंने पाकिस्तान को आतंक फैलाने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। बता दें, कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सीआईसीए समिट में भारत की मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुई थी।
Pakistan’s remarks today constitute gross interference in India’s internal affairs, sovereignty & territorial integrity which is inconsistent with the CICA Declaration on the Principles Guiding Relations between the CICA Member States of September 1999: Meenakashi Lekhi pic.twitter.com/y6XjpHmgb8
— ANI (@ANI) October 13, 2022
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाक वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बन चुका है। पाक को आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को बंद कर देना चाहिए। हम पाकिस्तान सहित अपने पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं। मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक समुदाय को व्याख्यान देने के बजाय अपने घर को व्यवस्थित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश जहां धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित रूप से सताया जाता है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयरबॉक की बर्लिन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कश्मीर मामले पर दिए गए बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत की आपत्ति को ‘गैरजरूरी’ करार दिया था। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयरबॉक ने कहा था कि कश्मीर की हालत को लेकर जर्मनी की भी भूमिका और जिम्मेदारी है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हम कश्मीर मामले में शांतिपूर्ण समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र की बातचीत का समर्थन करते हैं।