NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नूपुर शर्मा को मारने के लिए पाकिस्तानी साजिश का खुलासा, राजस्थान में घुसा पाकिस्तानी अरेस्ट

राजस्थान के श्री गंगानगर में सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर अब कई अहम खुलासे हुए हैं। यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था। जांच में पाकिस्तानी घुसपैठिया के पास से 11 इंच का चाकू, धार्मिक किताब, कपड़ा और खाना मिला है। घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है।

जांच में पाकिस्तानी घुसपैठिया के पास से 11 इंच का चाकू, धार्मिक किताब, कपड़ा और खाना मिला है। घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अजमेर पहुंचने के बाद बीजेपी से निलंबित की जा चुकी नेता नूपुर शर्मा को टारगेट करने का उसका प्लान था। एसपी ने इसकी पुष्टि की है। श्री गंगानगर के एसपी आनंद शर्मा के मुताबिक अभी आरोपी की ज्वाइंट इंट्रोगेशन चल रही है जिसमें बीएसएफ, आईबी, रॉ और राजस्थान पुलिस शामिल है। उन्होंने कहा कि ये सही है कि आरोपी के पास से चाकू, बैग में कपड़े, धार्मिक किताबें और कपड़े बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ हिंदुमलकोट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था। इसके बाद इसे हिरासत में लिया गया। बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था। इसके बाद इसे हिरासत में लिया गया। बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था। इसके बाद इसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम रिजवान अशरफ बताया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन शहर का है।

बता दें, नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों सहित पाकिस्तान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। साथ ही फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के पर्दाफाश होने एक बाद पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पीएफआई का गिरफ्तार आतंकी अतहर के मोबाइल से नूपुर शर्मा के घर का पता मिला है। माना जा रहा है कि पीएफआई के निशाने पर नूपुर शर्मा थी।