दीपिका पादुकोण की वजह से फ्लॉप होगी ‘पठान’? आमिर खान के बाद ट्रोल्स का शाहरुख पर निशाना!
आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को जनता के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ा। आमिर खान के पुराने देश विरोधी बयानों को याद करते हुए लोगों ने फिल्म को बायकॉट कर दिया और LSC बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। एक बड़े बजट की फिल्म फ्लॉप होने से डिस्ट्रिब्यूटर्स अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि सोशल मीडिया पर #BoycottPathan ट्रेंड करने लगा है।
Mission start#BoycottPathan pic.twitter.com/P5jyHAm76a
— Durgesh Patil (@Durgesh48737608) August 13, 2022
दीपिका की वजह से पिटेगी पठान?
शाहरुख खान की फिल्म अगर इस बायकॉट की वजह से फ्लॉप होती है तो इसकी वजह दीपिका पादुकोण हो सकती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अभी से पठान का बायकॉट कर रहे लोग दीपिका पादुकोण की वो तस्वीर शेयर कर रहे हैं जब उन्होंने JNU पहुंचकर वहां के छात्रों का मूक रूप से समर्थन किया था।
Never forget…#BoycottPathan pic.twitter.com/ED4f3tP5BJ
— Ooo Bhai Sahab😎 (@Sonu48419369) August 13, 2022
छपाक’ को हुआ था भारी नुकसान
बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को भी इसके बाद विरोध का सामना करना पड़ा था और एक अच्छी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। अब देखना होगा कि क्या सोशल मीडिया पर बायकॉट के बाद ‘पठान’ को भी दीपिका पादुकोण की वजह से यह सब झेलना पड़ सकता है? सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे यूजर्स लोगों से दीपिका के बारे में पुरानी बातें याद करने को कह रहे हैं।
https://twitter.com/The_DilipRajput/status/1558283979798638593?t=zhvrCMoonHzT1tRGfUmiyQ&s=19
अभी से बायकॉट कर रहे हैं लोग
एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की JNU वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी मत भूलना…. पठान को बायकॉट करो।’ एक अन्य शख्स ने भी दीपका की यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी मत भूलना, कभी मत माफ करना। बायकॉट एंटी नेशनल्स, बायकॉट जेएनयू वाली दीदी।’ एक यूजर ने पठान को बायकॉट करना अपना दूसरा मिशन बताया है।